रिलायंस JIO का ऑफर! 31 मार्च के बाद ये होगा

31 मार्च तक के लिए रिलायंस JIO फ्री है. ये तो आप सभी जानते हैं. इस दौरान रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए फ्री डेटा सर्विसेज और वॉयस कॉल्‍स की सुविधा कंपनी दे रही है. पर 31 मार्च के बाद कंपनी की क्‍या तैयारी है, ये भी जान लीजिए.


खबरों के अनुसार कंपनी ये विचार कर रही है कि मौजूदा ग्राहकों को 31 मार्च के बाद तीन महीने तक कम दर पर डेटा सर्विसेज दी जाएं. इसके लिए एक टैरिफ प्‍लॉन पर काम किया जा रहा है. ये टैरिफ प्‍लान 1 अप्रैल से 30 जून तक के लिए लागू होगा.


सूत्रों के अनुसार इस नए टेरिफ प्‍लान में डेटा सर्विस के लिए 100 रुपए चार्ज किए जाने की योजना है. जबकि वॉयस सर्विस पहले की ही तरह फ्री होगी.
गौरतलब है कि रिलायंस जियो के फ्री डेटा ऑफर्स के कारण उसके अब तक 7 करोड़ से अ‍धिक सब्‍सक्राइर्स हो चुके हैं.
Previous
Next Post »